Sun. Mar 30th, 2025

अपनादल एस कार्यालय लखनऊ में संबिधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया

लखनऊ–14 अप्रैल 2022

अपनादल एस कार्यालय लखनऊ में संबिधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया

blank

14 अप्रैल 1891 में जन्में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर भारत के संविधान के निर्माता थे। बाबा साहब की तुलना किसी से नही की जा सकती है।उन्होंने पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया।वे शोषितों के लिए सदैव लड़ते रहे और जातिवादी व्यवस्था को चुनौती दी। अपना दल (एस) इन्हीं विचारों व आदर्शों से प्रेरित समाजिक कल्याण व ग़रीबों के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। अपना दल एस की नीतियों में ये सारे मौलिक तत्व निहित हैं।

आज लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 131 वीं पावन जयंती समारोह के अवसर पर अपना दल (एस) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल के अध्यक्षता में हाल ही में हुये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी विधायकों रोहिनिया विधानसभा के विधायक डॉ० सुनील पटेल, छनबे के विधायक राहुल प्रकाश कोल, नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा, बिंदकी के विधायक जय कुमार सिंह जैकी, घाटमपुर के विधायक सरोज, बारा विधायक वाचस्पति, कैमगंज के विधायिका डॉ० सुरभि , मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, मडियाहू के विधायक डॉ० आर के पटेल, विश्वनाथगंज के विधायक जीत पटेल, मऊरानीपुर के विधायिका श्रीमती रश्मि आर्य एवं अपना दल (एस) के सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रिय व ज़िला स्तर के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया एवं बाबा भीम राव अम्बेडकर जयंती मानयी गयी। अपना दल (एस) बाबा साहब के सपनों को साकार करने हेतु दृढ़ संकल्पित है।
इस दौरान भारतीय संबिधान के निर्माता, समाज सुधारक बाबा साहेब अंबेडकर में चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

(अनुप्रिया पटेल आशीष पटेल)

Related Post