Thu. Feb 6th, 2025

अपनादल एस प्रदेश महासचिव की उपस्थिति में आईटी सेल के रामधनी चौधरी जि0अ0/विनय जायसवाल यु0मं0 का जि0अ0 मनोनीति किये गए..

दिनांक 12/07/2021

अपनादल एस प्रदेश महासचिव की उपस्थिति में आईटी सेल के रामधनी चौधरी जि0अ0/विनय जायसवाल यु0मं0 का जि0अ0 मनोनीति किये गए..

आज अपना दल एस की मासिक बैठक में आईटी सेल जिला अध्यक्ष डॉ रामधनी चौधरी एवम युवा मंच के जिला अध्यक्ष विनय जयसवाल को मनोनीत किया गया

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपना दल यस जिला सिद्धार्थ नगर की मासिक बैठक जिला मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आहूत किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी सिद्धार्थनगर डॉ उमेश सिंह जी उपस्थित रहे बैठक में सर्वप्रथम सरदार पटेल जी एवं यश कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने किया बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी डॉ उमेश सिंह ने सर्वप्रथम अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती बहन अनुप्रिया पटेल जी को भारत सरकार में मंत्री बनने पर अपना दल एस परिवार जनपद सिद्धार्थनगर के तरफ से बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया तथा समस्त कार्यकर्ताओं को विधानसभा 2022 की तैयारी में अभी से तन मन से लग जाएं और 2022 के चुनाव में मजबूती के साथ खड़े होकर अपनादल पार्टी के विधायक को जीत दिलाएं ,

आजके इस बैठक कार्यक्रम में संगठन में फेरबदल करते हुए,संगठन में विनय जायसवाल को जिला अध्यक्ष युवा मंच बनाया गया है एवं डॉ रामधनी चौधरी को आईटी सेल का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। घोषित दोनों पदाधिकारी साथियों को सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण कर हार्दिक शुभकामना व बधाई दिया गया।

इस अवसर पर सूर्य प्रकाश चौधरी, राम लुटावन बाल्मीकि, शिवचंद्र भारती, सुरेंद्र कनौजिया, रामदास मौर्या, मुकेश द्विवेदी, ज्योति चौधरी, पिंकी मिश्रा, रीता, रेखा, यार मोहम्मद, सुभाष चौधरी, रामधनी चौधरी, दिनेश चौधरी, लव-कुश चौधरी, श्रीमती अंजलि चौधरी, विनय जयसवाल, शेषमणि प्रजापति एडवोकेट व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post

You Missed