Sat. Mar 29th, 2025

अपनादल के 302 विधानसभा शोहरतगढ़ के विधायक कोविड 19 रैपिड टेस्ट जाँच में कोरोना संक्रमित

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-19-08-020

अपनादल के 302 विधानसभा शोहरतगढ़ के विधायक कोविड 19 रैपिड टेस्ट जाँच में कोरोना संक्रमितblank8

आज दिनाँक 19.08.2020 को विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए अपने आवास लखनऊ पहुँचा आवास पर मौजूद covid-19 जाँच टीम द्वारा मेरा रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें मेरा रिपोर्ट कॅरोना पॉजिटिव आया। जिसके बाद डॉक्टरों के सलाह पर अपने आवास पर होम कवारेन्टीन हो गया हूँ। ऐसी स्थिति में आप सभी से निवेदन है की आप जितने भी महानुभाव लोग मेरे संपर्क में आये हो अपनी जाँच कराते हुए होम कवारेन्टीन हो जाएं ।
अमरसिंह चौधरी अपनादल विधायक 302 विधानसभा शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्रा—-)

Related Post