सिद्धार्थनगर/दिनांक 27-06-2023
अपना घर वृद्धाश्रम नौगढ़ में एक दिवसीय सक्षम स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया..राणा प्रताप सिंह
नौगढ़,सि0नगर। आज दिनांक 27-06-2023 को सक्षम स्थापना दिवस एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अपना घर वृद्धाश्रम पुरानी नौगढ़ सिद्धार्थनगर में किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत जयसवाल ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकरण गुप्ता ने किया। उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उन्होंने अपने प्रशासनिक कार्यों से कई दिव्यांगों की मदद भी की।
इस अवसर पर सक्षम के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सक्षम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में भी बताया, सिद्धार्थ गौतम,अर्जुन पासवान, सुरेश झा, मेराज अहमद,श्रीधर पांडे जी,केपी पासवान,सोनू सिंह,के के गुप्ता,मनोज कुमार, कमल राज जयसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अजय कुमार,भीम चंद, शुभम श्रीवास्तव,मोनू वर्मा,श्रेया, अजीत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।