सिद्धार्थनगर,दिनांक 17अक्टूबर 2024
अपना दल “एस” के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने पार्टी संस्थापक यशो: कायी डॉ0 सोनेलाल पटेल का मनाया परिनिर्वाण दिवस
आज अपना दल (एस) के संस्थापक यशो: कायी डॉ० सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर चौधरी मैरेज हॉल शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ० सोनेलाल पटेल अमर रहें के नारों से पूरा पांडाल गूंज उठा। अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झिनकान चौधरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने डॉ0 सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर पटेल के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा कमेरा समाज को जागरूक करने के लिए जो संघर्ष किया गया उसके विषय में चर्चा करते हुए अपना दल (एस) को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित करने हेतु उपस्थिति कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष अपना दल एस श्याम सुन्दर चौधरी ने यशो: कायी डॉ० सोनेलाल पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा पार्टी की स्थापना की आवश्यकता, दलित, शोषित, कमेरा समाज को राजनैतिक रूप से जागरूक करने के लिए पूरे जीवन जो संघर्ष किया उसके विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास कर मुझे जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। उसके लिए पूरे मनोयोग से पार्टी संगठन को जिले में मजबूती हेतु दृढ़ संकल्पित हूं।
मुख्य अतिथि झिनकान चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी पार्टी में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। तथा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर सिद्धार्थनगर जनपद में पार्टी को मजबूत किया जाएगा। सभा में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष आत्माराम पटेल,महासचिव लवकुश चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव युवा मंच अनिल पटेल, रामलुटावन वाल्मीकि,अंजली चौधरी, आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
अपनादल एस के संस्थापक के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अरविंद चौधरी,रामदेव चौधरी, विजय सिंह चौधरी,आकाश गिरी, सुनील कुमार चौधरी, हरिओम पटेल, अजय चौधरी, पशुपतिनाथ चौधरी, आदित्य चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी,जीत बहादुर चौधरी, धनीराम यादव, हरिश्चंद्र, शिवपूजन, शिव प्रसाद यादव, राममनोहर चौधरी, राजेश कुमार, बबलू गिरी, लवकुश पासवान आदि सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।