Mon. Jan 6th, 2025

अपना दल एस “युवा मंच” के पूर्व प्रेदश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने “राष्ट्रीय जन क्रान्ति पार्टी” के नाम से बनाई अपनी नई पार्टी…

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-14 फरवरी 2023

अपना दल एस “युवा मंच” के पूर्व प्रेदश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने “राष्ट्रीय जन क्रान्ति पार्टी” के नाम से बनाई अपनी नई पार्टी…

blank blank

सिद्धार्थनगर। अपना दल के पूर्व युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष व अपना दल एस के फाउंडर मेंबर हेमंत चौधरी ने बनाई अपनी नई पार्टी “राष्ट्रीय जन क्रान्ति पार्टी” हेमंत चौधरी बने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष।अपना दल एस के ज्यादातर कार्यकर्ता हुए हेमंत चौधरी की पार्टी में शामिल, हेमंत चौधरी ने बुद्ध की धरती और अपने गृह जनपद से कार्यकर्ताओं को दिलाई सदस्यता,उन्होंने प्रेस वार्ता में अनुप्रिया पटेल पर कार्यकर्ताओं के उपेक्षा करने और पैसे लेकर टिकट देने का गंभीर आरोप लगाया , उन्होंने बताया कि पार्टी गठन के समय उन्होंने जनता से जो वादा किया था कि पार्टी हर वर्ग के गरीबों,किसानों के हितों की रक्षा करेगी,आज वही अनुप्रिया पटेल अपने लक्ष्य से भटककर पूंजीपतियों का दामन पकड़ कर उनके दिशा निर्देश पर चल रही हैं। पुराने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा हो रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया कि 2022 के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नही बनने देना चाहती थी अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल। हेमंत चौधरी ने अपनी नई पार्टी के गठन के बाद किया दावा अनुप्रिया पटेल की पार्टी की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अपनादल (एस) का पूर्वांचल में कोई जनाधार नहीं था,तब हम सब कार्यकर्ता एकजुट होकर डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाया। आज पार्टी तीसरे न0 कि पार्टी हो गई है,लेकिन जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर 17 में से 14 टिकट पूंजीपतियों को दे दिया। क्योंकि उनके साथ चलने वाले जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के पास उतना पैसा नही था जो इतना पैसा देकर पार्टी का टिकट खरीद सके।

राष्ट्रीय जन क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने मीडिया को प्रेस वार्ता में बताया कि बहुत जल्द ही पूरे प्रदेश से अपनादल (एस) पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनकी पार्टी में शामिल होंगे।

*********************************************************

कोर कमिटी की बैठक में राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा किया है जो निम्नलिखित है।

1)–शेषमणि प्रजापति राष्ट्रीय महासचिव।
2)–अशोक चौधरी राष्ट्रीय महासचिव।
3)–श्यामजी त्रिपाठी राष्ट्रीय प्रवक्ता।
4)–विकास श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव।
5)–चंद्रप्रकाश गंगवार राष्ट्रीय सचिव।
6)–आर एस पाण्डेय राष्ट्रीय सचिव।
7)–कमर काजमी राष्ट्रीय महासचिव अल्पसंख्यक मोर्चा।
*********************************************************
कोर कमिटी की बैठक में प्रस्तावित प्रदेश पदाधिकारियों की सूची:–

1)–प्रभाकर जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मोर्चा।
2)–दुर्गेश श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा।
3)– डॉ एस पी वर्मा प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ।
4)–राहुल लाल यादव प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ।
5)–राधेश्याम तिवारी प्रदेश महासचिव किसान मोर्चा।
6)–लालेंद्र चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष।
7)–सूर्यप्रकाश चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष।
8)–दिनेश पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष।
9)–सुभाष चौधरी प्रदेश महासचिव।
10)–दीपक वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मोर्चा।
11)–अवधराज पटेल-प्रदेश सचिव।
12)–बालचंद्र पटेल प्रदेश सचिव।
13)–पवन पाण्डेय प्रदेश सचिव युवा मोर्चा।
14)–विनय जायसवाल प्रदेश सचिव युवा मोर्चा।
15)–प्रशांत पाण्डेय प्रदेश सचिव युवा मोर्चा।
16)–अनिल चौधरी प्रदेश सचिव युवा मोर्चा।
17)–प्रेमनाथ दुबे प्रदेश सचिव युवा मोर्चा।
18)–कमलेश प्रजापति प्रदेश सचिव पिछड़ा मोर्चा।
19)–चंद्रिका चौधरी प्रदेश सचिव पिछड़ा मोर्चा।
20)–संतीश चौधरी प्रदेश सचिव पिछड़ा मोर्चा।
21)–अनिल यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा मोर्चा।
22)–कन्हैया यादव प्रदेश सचिव किसान मोर्चा।
23)–यार मोहम्मद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा।
24)–इसमतुल्लाह प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा।
25)–अनिलकुमार चौधरी सचिव आई टी सेल।
26)–रामनेवास चौधरी सचिव आई टी सेल।
27)–दिनेश चौधरी सचिव आई टी सेल।
*********************************************************
निम्नलिखित जिला में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने जिलाध्यक्ष नियुक्ति की घोषणा किया है।

1)–रामअधीन मौर्या–जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर।
2)–अतुल श्रीवास्तव– जिलाध्यक्ष बस्ती।
3)–संजय वर्मा–जिलाध्यक्ष बलरामपुर।
4)–संतीश चौधरी–जिलाध्यक्ष महराजगंज।
3)–सौरभ सिंह–जिलाध्यक्ष गोरखपुर।

प्रेस विज्ञप्ति:–हेमंत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष “राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी” द्वारा प्रकाशन हेतु जारी…..

Related Post