सिद्धार्थनगर-23-10-020
अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियुक्तगण के खिलाफ जनपद पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक मोहाना के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उ0नि0 आनन्द कुमार, उ0नि0 हरिन्द्र पाठक मय हमराही का0 प्रमोद जायसवाल, का0 अभिनव सिंह के द्वारा मु0अ0सं0-233/2020, 234/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 बनाम क्रमशः 1- असगर उर्फ किनकिन पुत्र कतिवन निवासी रामगढ़ टोला गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सि0नगर, 2- अतहर पुत्र रंजीत निवासी परसा महापात्र थाना व जनपद सि0नगर, मु0 अ0 सं0-235/ 2020, 236/2020 धारा 8/21 NDPS Act. बनाम क्रमशः 1- असगर उर्फ किनकिन पुत्र कतिवन निवासी रामगढ़ टोला गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सि0नगर 2- अतहर पुत्र रंजीत ग्राम परसा महापात्र थाना व जिला सिद्धार्थनगर, मु0अ0 सं0-237/2020 धारा 420/467/468/471 भा.द.वि. व 184 MV. Act. बनाम 1- असगर उर्फ किकिन पुत्र कतीवन साकिन रामगढ टोला गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सि0नगर, 2- अतहर पुत्र रंजीत साकिन परसा महापात्र थाना व जनपद सि0नगर पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल रवाना किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)