Wed. Mar 12th, 2025

अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत 01 अभियुक्त के पास से 28 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ किया गिरफ्तार

दिनांक 26.12.20
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत 01 अभियुक्त के पास से 28 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ किया गिरफ्तार

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-

आज दिनांक 26.12.2020 को श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में उ.नि. हरिनारायण दीक्षित चौकी प्रभारी खुनुवा टीम द्वारा 01 अभियुक्त को ग्राम गुजरौलिया के पास से 28 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 327/20 धारा 60/63 आब.अधि. पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. शिवचरन पुत्र विरेन्दर सा. चोड़ार थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर

*बरामदगी का विवरण-*
(2) 28 शीशी देशी बन्टी बबली शराब

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
5. उ0.नि0. हरिनारायण दीक्षित चौकी प्रभारी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. हे0का0.नरेन्द्रमणि गुप्ता थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
7. हे0का0. उमेश चन्द्र यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post