Fri. Jan 10th, 2025

अपराधियों को हम बख्शेंगे नहीं, सरकार किसी भी हद तक जाकर अपने दायित्व का निर्वहन करेगी-सीएम योगी

blank

उत्तरप्रदेश/दिनांक 04 सितंबर 2024

अपराधियों को हम बख्शेंगे नहीं, सरकार किसी भी हद तक जाकर अपने दायित्व का निर्वहन करेगी-CM योगी

सीएम ने कहा कि हम सुरक्षा सबको देंगे,सम्मान सबको देंगे,विकास सबका करेंगे.लेकिन अगर किसी ने राह चलती हुई बेटी पर हाथ डालने का दुस्साहस किया तो उसे बक्सेंगे नही

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मां गंगा का सानिध्य जिस क्षेत्र पर बनी रहती है,वह क्षेत्र सनातन धर्मावलंबियों का वैदिक काल खंड से आस्था का केंद्र रहा है वहां से दुनिया का सबसे प्राचीन गुरुकुल वहां से भारद्वाज ने इस प्रयागराज में स्थापित की थी। उस प्रयागराज के सामने पहचान का संकट किसने खड़ा कर दिया था। जाति जाति के नाम पर जो लड़ाने वाले लोग हैं आज तमाम तरह की बात कर रहे हैं। तमाम तरह की उद्घोषणा अपने मन बढ़ई में दुस्साहस करने का प्रयास कर रहे हैं। क्या यह वही लोग नहीं हैं जो टीपू और सुल्तान बनने का ख्वाब फिर से देख रहे हैं। यह वही टीपू थे जो माफिया के सामने नाक रगड़ करके आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया हुआ था, उन्होंने कहा कि वह यही लोग है जो प्रयागराज में माफिया को गले का हार बनाकर गले लगाते थे,और प्रयागराज के अस्तित्व और प्रयागराज वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिए थे।

सीएम योगी ने कहा कि ये लोग गुमराह करते हैं क्या यह सच नहीं कि इन्हीं माफियाओं ने राजू पाल की हत्या की थी। उन्होंने कहा कि राजू पाल एक गरीब परिवार से थे और विधायक बने थे। लेकिन किस निर्ममता के साथ टीपू और सुल्तान का ख्वाब देखने वाले इनके द्वारा पाले हुए पोषित माफियाओं ने राजू पाल की हत्या कर दी थी। उस समय इनको याद नहीं आ रहा था। क्योंकि इनको अपनी कुर्सी की चिंता थी। राजू पाल जैसे गरीब मारे जाते है, उमेश पाल जैसे लोग मारे जाते हैं तब इनको चिंता नही होती थी।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपराध एवं अपराधियों को बख्शेंगे नहीं। जीरो टॉलरेंस नीति के तरह कार्य करेंगे, हम सुरक्षा सबको देंगे,सम्मान सबको देंगे,विकास सबका करेंगे लेकिन अगर किसी ने रह चलती हुई बेटी पर हाथ डालने का दुस्साहस किया या उसके साथ गलत करने का कार्य किया तो उसके हाथ अलग होंगे,पैर अलग होंगे,हम यह जरूर करवा देंगे। हर बेटी को सुरक्षा प्रदान करना हमारा दायित्व है। अपराध रोकने के लिए उत्तर प्रदेश-सरकार किसी भी हद तक जाकर,अपने दायित्व का निर्वहन करेगी !! अगर कोई माफिया फिर से प्रदेश में दुस्साहस करने का प्रयाश किया तो उस माफिया को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464