दिनांक 06.04.2021
थाना शोहरतगढ़/जनपद सिद्धार्थनगर
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ व प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना शोहरतगढ़, सि0नगर के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 06.04.2021 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में उ0.नि0.राघवेन्द्र प्रताप यादव मय टीम द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मड़वा तिराहे के पास दौरान चेकिंग एक व्यक्ति द्वारा वाहन संख्या UP55E9807 पर चुनाव सम्बन्धी पोस्टर लगाया गया था मना करने पर भी नही हटाने व आचार संहिता का उल्लंघन करने पर थाना स्थानीय पर एनसीआर नं. 49/21 धारा 171-H पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*अभियुक्त का विवरण -*
1. दीपनारायण पाण्डेय पुत्र उदयराज पाण्डेय निवासी सेमरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)