सिद्धार्थनगर- दिनांक 04-11-2020
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत एक व्यक्ति के पास 500 ग्राम अवैध गाँजा बरामद
*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी,सदर के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही।
थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 03.11.2020 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, भ्रमण के दौरान जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध गाँजा लेकर कठौवा पुल की ओर आ रहा है । यदि जल्दी किया जाय तो अभियुक्त मय माल के गिरफ्तार हो सकता है । उक्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्समय मय मुखबीर के मौके पर पहुँच कर उक्त व्यक्ति का इन्तजार करनी लगी कि थोड़ी देर में आ रहे व्यक्ति की ओर मुखबीर ईशारा करके हट बढ गया । उक्त व्यक्ति को नियमानुसार रोककर नाम, पता, पूछा गया तो अपना नाम गुड्डू पुत्र लालचन्द सा0 तिघरा महुवरिया, थाना उसका बाजार, जिला सिद्धार्थनगर बताया व जामातलाशी ली गयी तो 500 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ । बरामदगी / गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 314/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*..बरामदगी का विवरण..*
500 ग्राम अवैध गाँजा ।
*…गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता…*-
गुड्डू पुत्र लालचन्द सा0 तिघरा महुवरिया, थाना उसका बाजार, जिला सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1-उ0नि0अजय सिंह थाना को0 सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 राकेश त्रिपाठी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- मुख्य आरक्षी अर्जुन यादव थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)