दिनांक 29.12.20
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पोस्को एक्ट के वांछित 04 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज गया
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 29.12.2020 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में उ0.नि0. सीताराम यादव टीम द्वारा मु.अ.सं. 316/2020 धारा 354,452, 506 भा.द.वि. व 7/8पोस्को एक्ट के वांछित 04 नफर अभियुक्त को ग्राम नदवलिया के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.बब्लू उर्फ अब्दुल सबूर पुत्र चिनका उर्फ सफी मोहम्मद सा. नदवलिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
2. नूर मोहम्मद पुत्र हसन मोहम्मद सा. नदवलिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
3. रमजान पुत्र मो0 हनीफ सा. नदवलिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
4.चिनका उर्फ सफी मोहम्मद पुत्र मो0 हनीफ सा. नदवलिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
3. उ0.नि0. सीताराम यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. हे0का0. सुनील दत्त सरोज थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. का0. अभय नरायन राय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)