सिद्धार्थनगर- दिनांक 02.10.2020
अपराध एवं अपराधियों पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 01-10-2020 को पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही ।
दिनांक 01-10-2020 को जनपद सिद्धार्थनगर के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन /अवैध शराब/ संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत कुल 77 वाहनों का चालान कर ₹ 57,800/-शमन शुल्क वसूल किया गया ।
01- थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0210/2020 धारा- 60 आब0 अधि0 के अभियुक्त नरेश पुत्र गौरीशंकर सा0-बानपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से एक जर्किन में 10 लीटर नाजायज अवैध कच्ची शराब बरामद कर कार्यवाही की गयी |
02 – थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0211/2020 धारा- 60 आब0 अधि0 के अभियुक्त अनिल यादव पुत्र पूर्णमासी सा0-दुलहा सुमाली टोला बरगदवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से एक जर्किन में 10 लीटर नाजायज अवैध कच्ची शराब बरामद कर कार्यवाही की गयी |
03- थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 250 किलो ग्राम नाजायज विदेशी मटर कीमती करीब-12500/रूपये बरामद कर अज्ञात के विरूद्ध – 0000/2020 धारा- 11 कस्टम अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी |
04- थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0266/2020 धारा- 60/63 आब0 अधि0 के अभियुक्त राजेश पुत्र स्व0 जैशराम सा0-पिकौरा थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 45 शीशी नाजायज नेपाली शराब कर कार्यवाही की गयी |
05- थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0267/2020 धारा- 60/63 आब0 अधि0 के अभियुक्त गोविन्दा उर्फ राज कुमार पुत्र सन्तोष कुमार सा0-पिकौरा थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 45 शीशी नाजायज नेपाली शराब कर कार्यवाही की गयी |
06- थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0268/2020 धारा- 188,269,270,291 भादवि0 व 3 महामारी अधि0 व 51ख आपदा प्रबंधन अधि0 व 6 यूनाइटेड प्रोवेन्सीज स्पेशल पावर एक्ट व 207 एमवी एक्ट के वांछित अभियुक्तगण 1.सौरभ सिंह पुत्र विजय सिंह साकिन धुसरी बुजुर्ग थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर, 2. खालिद खान पुत्र शाकिर अली साकिन दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढे़बरुआ सिद्धार्थनगर, 3.अतहर हुसेन पुत्र अब्दुल हकीम साकिन कोडरा टोला मिर्जापुर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर, 4. गोविन्द द्विवेदी पुत्र रामशंकर द्विवेदी साकिन मधवानगर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर, 5.पंकज चतुर्वेदी पुत्र प्रदीप चतुर्वेदी साकिन कल्लनडीहवा कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी |
07- थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0158/2020 धारा- 60 आब0 अधि0 के अभियुक्त समीम अहमद पुत्र मुहम्मद सफीक सा0 वार्ड नं0 2 कस्बा डुमरियागंज थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से20 शीशी नाजायज देशी शराब बरामद कर कार्यवाही की गयी |
08- थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0098/2020 धारा- 60 आब0 अधि0 के अभियुक्त इमरान पुत्र इनाईतुल्लाह सा0 मुड़ाडीह थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद कर कार्यवाही की गयी |
09- थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0308/2020 धारा- 60 आब0 4/25अधि0 आर्म्स अधिनियम के अभियुक्त अयुब पुत्र अब्दुल वाहिद सा0 मोहम्मद अकबर नगर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 01 अद्द चाकू बरामद कर कार्यवाही की गयी |
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)