“अपराध का अंत” के संपादक ने प्रेस क्लब भवन निर्माण कराने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
सिद्धार्थनगर/संवाददाता की रिपोर्ट..
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के कुछ ही जिले बचे होंगे जहां पत्रकारों का अपना भवन ना हो उसी तरीके से जनपद सिद्धार्थनगर के प्रदेश का आकांक्षी जनपद है जनपद सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार ने जिलाधिकारी संजीव रंजन से एक ज्ञापन के माध्यम से प्रेस क्लब भवन निर्माण के जाने की मांग उठाया है।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार ने जिलाधिकारी संजीव रंजन को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में एनएच के निर्माण में भवन सड़क में जाने से भवन टूट गया भवन का मिला मुआजा सूचना विभाग के पास जमा है। भवन का पैसा जनपद में होने के बावजूद कई बार यह मांग उठा की भूमि का चिन्हांकन कर उस पैसे का सदुपयोग करते हुए प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाए। लेकिन जनपद सिद्धार्थ नगर में प्रेस क्लब भवन की जमीन न होने के कारण निर्माण कार्य खटाई में लटका हुआ है।
सिद्धार्थ नगर में प्रेस भवन बनाए जाने की मांग वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार के साथ कई पत्रकार मौजूद रहे। ज्ञापन के बाद जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द कार्रवाई की जाएगी। लेकिन एक सवाल जरूर वरिष्ठ बुद्धिजीवी लोगों के बीच से उभर कर आ रहा है कि जनपद सिद्धार्थ नगर के सांसद व विधायक के भी संज्ञान में प्रेस क्लब भवन निर्माण कराए जाने की मांग की है लेकिन सिथिल रवैए से निर्माण एवं भूमि चिन्हांकन अभी लटका हुआ है।
पत्रकारों के हित की लड़ाई हमेशा पत्रकार स्वयं लड़ा है यह नजीर देश के विभिन्न राज्यों में देखने को मिला है लेकिन बहुत कम ही देखने को मिला है जो पत्रकार हित की लड़ाई कोई लड़े।
जनपद सिद्धार्थनगर में यदि प्रेस क्लब बन जाता है तो पत्रकार अपनी मीटिंग, अपनी बातें, अपना सुझाव, प्रेस क्लब में कर सकते हैं तथा जन कल्याणकारी सरकार की योजनाओं से संबंधित समाचार पत्रों को पढ़ने हेतु एक स्टाल भी लगाया जा सकता है जिसमें जन सामान्य लोग आसानी से समाचार पत्रों की खबरों को प्रमुखता से और सरकार की योजनाओं को अखबार और समाचार पत्रों के माध्यम से पढ़कर उसका लाभ जनसमुदाय उठा सकें। इसलिए सिद्धार्थनगर में प्रेस क्लब भवन का बनना बहुत ही आवश्यक है।
प्रेस क्लब भवन निर्माण कराए जाने की मांग में वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार, वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश कुमार शुक्ला, जगदीश प्रसाद, अजय कुमार, नियामातुल्लाह, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।