Thu. Feb 6th, 2025

अपर एवं सत्र न्यायाधीश एवं मेडिकल कॉलेज के समन्वय से वृद्धाश्रम नौगढ़ में वृद्धजनों का शारीरिक व मानसिक जांच किया गया

blank

सिद्धार्थनगर,दिनांक 25 सितंबर 2024

अपर एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश के क्रम में/अपना घर वृद्धाश्रम नौगढ़ में वृद्धजनों का शारीरिक व मानसिक जांच किया गया

 सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देश तथा जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के क्रम में मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा आश्रय वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा संचालित अपना घर वृद्धाश्रम पुरानी नौगढ़ में प्रधानाचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के समन्वय से एन0पी0एच0सी0ई0 योजना के तहत वृद्धजनों की शारीरिक व मानसिक जांच कराये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में डा0 मोहम्मद अफजल सहायक आचार्य मानसिक रोग विभाग माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर, डा0 नौसाद आलम विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसन माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर व  सिद्धार्थ मैनेजर अपना घर वृद्धाश्रम तथा वृद्धाश्रम के कर्मचारी तथा वृद्धाश्रम में संवासित वृद्धजन उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर के समन्वय से एन0पी0एच0सी0ई0 योजना के तहत जांच में अपना घर वृदधाश्रम पुरानी नौगढ़ में संवासित कुल 60 वृद्धजनों द्वारा अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया, जिसमें से 04 वृद्वजन ऐसे पाये गये जिनकी मानसिक क्षमता कमजोर पायी गयी, जिन्हे मेडिकल टीम द्वारा आवश्यक देखरेख हेतु जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर किया गया तथा 10 वृद्धों में मधुमेह के लक्षण पाये गये, मेडिकल टीम द्वारा उन्हें मेडिसीन उपलब्ध कराते हुए उन्हें व्यायाम करने, कम वसा और कम कैलोरी के आहार लेने, हाई-शुगर या तले हुए खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करने, पर्याप्त सब्जियों, फलों और अधिक फाइबर वाले पौष्टिक भोजन का सेवन करने, नियमित रूप से चलने आदि के माध्यम से शारीरिक रूप से सक्रिय रहने का परामर्श दिया गया। साथ ही साथ वृद्वजनों के आंखों की जांच भी मेडिकल टीम द्वारा की गयी, जिसमें 15 वृद्वजनों के आंखों में कुछ कमियां पायी गयी,जिनके ईलाज हेतु उन्हें जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में परीक्षण व चिकित्सा हेतु परामर्श दिया गया।

मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा सिद्धार्थ मैनेजर अपना घर वृद्धाश्रम को वृद्धजनों को परीक्षण व चिकित्सा हेतु तत्काल जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में उपस्थित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

( मनोज कुमार तिवारी ) अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीष/पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *