Sat. Mar 8th, 2025

अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में मानव तस्करी रोकथाम को सर्वोपरि रखते हुए बच्चों से संबंधित एसजेपीयू/एएचटीयू संबंधी कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारी

प्रेस-नोट:-
दिनांक 30-01-2021
जनपद सिद्धार्थनगर

अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में मानव तस्करी रोकथाम को सर्वोपरि रखते हुए बच्चों से संबंधित एसजेपीयू/एएचटीयू संबंधी कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारीblank blank blank

आज दिनांक 30-01-2021 को मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में व प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू /एसजेपीयू सिध्दार्थनगर के द्वारा माह जनवरी की मासिक कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया जिसमें मानव सेवा संस्था द्वारा का कार्यशाला के आयोजन मे बाल कल्याण समिति/श्रम विभाग/एस.एस.बी./ चाइल्डलाइन, आरपीएफ ,जीआरपी व सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण को कार्यशाला में बाल हित एवं मानव तस्करी रोकथाम को सर्वोपरि रखते हुए बच्चों से संबंधित एसजेपीयू/एएचटीयू संबंधी कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई । कार्यशाला को सकुशल संपन्न किया गया।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post