Thu. Apr 3rd, 2025

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना शोहरतगढ़ का किया गया वार्षिक निरीक्षण व ग्राम प्रहरी कक्ष एवम बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर की उद्घाटन

प्रेस नोट/पीआरओ सेल
जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 05-02-2021

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना शोहरतगढ़ का किया गया वार्षिक निरीक्षण व ग्राम प्रहरी कक्ष एवम बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर की उद्घाटनblank blank blank blank

blankआज दिनांक 05.02.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा द्वारा थाना शोहरतगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम महोदय के थाना शोहरतगढ़ पहुचने पर सलामी दी गयी । इसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के रजिस्टरों का रख रखाव, शस्त्रों की साफ सफाई, मेस, बैरिक व थाना प्रांगण का बारीकी से निरीक्षण किया गया, उसके बाद ग्राम प्रहरी विश्राम कक्ष व बैडमिंटन कोर्ट का उद्धाटन किया व सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post