Wed. Jan 8th, 2025

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर द्वारा “आपरेशन कवच” के तहत ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया गया

सिद्धार्थनगर/दिनांक 17 जुलाई 2023

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर द्वारा “आपरेशन कवच” के तहत ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया गया

”आपरेशन कवच” के तहत जनपद सिद्धार्थनगर के थाना ए0एच0टी0यू0 व अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के थानों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक कर जागरुकता अभियान चलाया गया। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे “आपरेशन कवच” अभियान के तहत अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम मे इंडो-नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में स्थित 07 थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांवों की भौगोलिक अवस्थित प्राथमिक सूचनाओं का संकलन, जनसांख्यिकी, प्रवासन, मानव तस्करी, सुरक्षा संबंधी चुनौतियां के प्रति वहां निवास कर रहे व्यक्तियों को जागरूक करने एवं जन सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य व सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद सिद्धार्थनगर में एक एकीकृत समन्वित सिक्योरिटी सर्वे टीम बनाई गई है । इस गठित एकीकृत समन्वित बॉर्डर सिक्योरिटी सर्वे टीम को इस विशेषकृत कार्य संपादित करने के लिए मानक कार्य पद्धति (एस0ओ0पी0) दिनांक 04/07/2023 से 31/08/2023 तक निर्धारित किया गया है ।

इसी क्रम में आज प्रभारी एएचटीयू मय टीम,थाना मोहाना, कपिलवस्तु, चिल्हिया पुलिस टीम,थाने के हल्का प्रभारी, बीट पुलिस अधिकारी, महिला बीट पुलिस अधिकारी, की संयुक्त टीम के साथ ग्राम अलीगढ़वा, बजहा, गौरा, दूल्हा चौराहा मे पहुंचकर ग्राम प्रधान, चौकीदार तथा गांव के सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ पंचायत भवन में बैठक कर गांव की मूलभूत सूचनाओं को प्राप्त कर संकलित किया गया तथा ग्राम प्रधान व चौकीदार के साथ संपूर्ण गांव का भ्रमण तथा धार्मिक स्थलों का भौतिक सत्यापन कर समस्त छोटे बड़े मार्गो का भ्रमण किया गया ।

नेपाल से आने जाने वाले समस्त रास्तों की जानकारी की गई व चौपाल का आयोजन कर उनकी समस्याओ पर चर्चा, शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओ के बारे में जानकारी देना, गाव में अपराधी किस्म के अराजक तत्वों की गतिविधियों के बारे में जानकारी, मानव तस्करी,स्वापक औषधि/मादक पदार्थों की तस्करी/वन्यजीवों की तस्करी व वन कटान आदि की रोकथाम हेतु बैठक की गई।

इस दौरान सभी को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के नंबरों के के बारे मे भी जानकारी देकर जागरुक भी किया गया ।

Related Post