लखनऊ ब्रेकिंग
14-06-2020
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी का रिकवरी रेत 60.72% है
कोरोना से प्रदेश भर में अब तक 399 की मौत हुई है
प्रदेश में कल 15762 सैम्पल की जांच की गई है – अमित मोहन प्रसाद
30 जून तक हम 20 हज़ार टेस्ट करेंगें
अब तक 4 लाख 56 हज़ार 213 लोगों का टेस्ट किया गया है
पूल टेस्ट 5 – 5 के 1134 जिस में 164 पॉज़िटिव पाए गए
पूल टेस्ट 10-10 के 99 पूल लगाए 9 पॉज़िटिव
आरोग्य सेतु एप से 79582 लोगों को एलर्ट जारी हुआ है उन की संख्या है हम ने उन को एलर्ट किया है फोन कर हाल चाल लिया है। मुख्यालय से फोन कराया है।
*आरोग्य सेतु एप सभी को लोड करना चाहिए*
आशा वर्कर ने अब तक 16 लाख 23087 प्रवासी मज़दूरों को ट्रैक किया है। हाल चाल पूछ रहीं है। घर घर जा रहीं हैं।
17493 इलाको में सर्विलास किया गया है
5519 हॉट स्पॉट इलाके है
11874 नान हॉट स्पॉट
1 लाख 20 हज़ार 661 लोगों की मदद से
91 लाख 48 हज़ार 721 घरों का सर्विलांस किया गया है
जिस में 4 करोड़ 66 लाख 10 हज़ार 850 लोग रहते है
मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अगर एक भी केस निकलता था तो 21 दिन के लिए टॉवर सील किया जाता था अब 14 दिन के लिए सील होगा
अगर किसी घर मे एक से ज़्यादा केस आता है तो 250 मीटर का ही कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया जाएगा