लखनऊ —
ACS अवनीश अवस्थी का सवेरे सवेरे दौरा
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सीईओ यूपीडा अवनीश अवस्थी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
यूपीडा के सभी आला अधिकारी और निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
चांदसराय, पैकेज 1 पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का किया निरीक्षण
युद्ध स्तर पर हो रहा है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य
74 फीसदी से अधिक भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है
341 किमी लम्बा है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
लखनऊ से ग़ाज़ीपुर के बीच 9 जनपदों से गुजरेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट.)