पत्र सूचना शाखा (मीडिया सेल, गृह विभाग) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0..
अपर मुख्य सचिव, गृह द्वारा 30 आक्सीजन कन्संट्रेटर अयोध्या भेजे गये.. FICCI द्वारा प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराये गये हैं यह कन्संट्रेटर्स
लखनऊः 27 जुलाई, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी के निर्देश पर प्रदेश में कोरोना की भविष्य में आ सकने वाली समस्या से निपटने के अभी से ही प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग प्रदेश सरकार को प्राप्त हो रहा है।
इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा 30 आक्सीजन कन्संट्रेटर अयोध्या के लिए आज रवाना किये गये हैं। यह कन्संट्रेटर्स फेडरेशन आफ इण्डियन चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री (FICCI) द्वारा प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि Blue Planet Environmental Solutions India Pvt. Ltd द्वारा उपरोक्त 30 कन्संट्रेटर्स में से 20-20 लीटर के 10 तथा 10-10 लीटर के 20 आक्सीजन कन्संट्रेटर्स प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराये गये हैं। यह कन्संट्रेटर्स इजरायल, हागकाग व सिंगापुर से मंगाया जाना तथा उसपर अनुमानित 60 लाख रूपये की धनराशि व्यय किया जाना बताया गया है। ।
——–
सम्पर्क- सूचनाधिकारी, दिनेश कुमार सिंह