Wed. Feb 5th, 2025

अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार/अपह्रत सकुशल बरामद

दिनांक 21-02-2023 जनपद सिद्धार्थनगर

अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार/अपह्रत सकुशल बरामद

जनपद के थाना उसका बाजार पर दिनांक 20/21-02-2023 की रात्रि मे जरिए यू0पी0 112 के द्वारा सूचना मिली कि धनन्जय पटेल नामक व्यक्ति को जनपद गोरखपुर से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फिरौती हेतु अपहरण कर थाना उसका बाजार क्षेत्र के किसी गांव में बन्धक बनाकर मोबाइल से फिरौती की मांग की जा रही है । इस सूचना पर उपरोक्त घटना के सफल अनावरण हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाना उसका बाजार पुलिस, थाना सिद्धार्थगर, महिला थाना व सर्विलांस सेल की विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में संदिग्ध आरोपी सतीश यादव को ग्राम खैरा स्थित उसके घर से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर दिनांक 20/21-02-2023 की रात्रि में उसका राजा के बगल ग्राम बकैनिया से एक अर्द्ध निर्मित मकान से अपह्रत को सकुशल बरामद किया गया । मौके पर की गयी पूछताछ के आधार पर घटना में सम्मिलित अन्य 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में थाना उसका बाजार पर मु0अ0सं0 31/23 धारा 364ए,386,342,506 भा0द0वि पंजीकृत करते हुए नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्णकर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
****************************
****************************
पूछ-ताछ का विवरण-

पुलिस द्वारा पूछ-ताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि सतीश के कहने पर धनन्जय पटेल के खाते में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ दिन पहले ₹ 5.5 लाख भिजवाया गया था जिसे वह नही दे रहा था, जिस कारण रूपये वसूलने हेतु अपहरण कर दिनांक 19-02-2023 को लाकर निर्जन स्थान पर एक मकान में बन्द कर उसके सगे संबंधियों को फोन कर पैसे वसूल कर रहे थे।
****************************
****************************
बरामद अपह्रत का विवरण-
धनन्जय पटेल पुत्र शिवसहाय पटेल निवासी बघाड़ थाना चौरी-चौरा जनपद गोरखपुर हालमुकाम पता तारामण्डल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
****************************
****************************
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1)-सतीश यादव पुत्र निवासी ग्राम खैरो थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।

2)-विकाश यादव पुत्र जैसराज यादव निवासी कोल्हुआ टोला खैरा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
3)-चन्द्रमौली मिश्रा पुत्र महेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी महुआ थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर

4)-मु0 अयूब पुत्र शमीम अहमद निवासी सरौली टोला डोमिनगढ थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
****************************
****************************
बरामदगी का विवरण–
1)- 01 अदद मोटर साइकिल (पल्सर) UP53 EG 8598 व 02 अदद मोबाइल (अपह्रत का )
2)- 04 अदद मोबाइल फोन व ₹ 720/- नकद (अभियुक्त गण का)

****************************
****************************
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–
1)- प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम।
2)- थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम।
3)- थानाध्यक्ष महिला थाना मीरा चौहान मय टीम।
4)-उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464