सिद्धार्थनगर/दिनांक 21 मार्च 2024
अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के 04 आरोपी चढ़े थाना शोहरतगढ़ पुलिस के हत्थे
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.03.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 28/2024 धारा 363,366क,376डी(ए) भा0द0वि0 व 5/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता को ग्राम गनेशपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा।
***********************************
गिरफ्तार अभियुक्तगण –सुमिरन कन्नौजिया पुत्र बलई कन्नौजिया
–लालबहादुर कन्नौजिया पुत्र बलई कन्नौजिया।
–चन्द्रावती कन्नौजिया पत्नी सुमिरन कन्नौजिया।
–गीता पत्नी लालबहादुर कन्नौजिया निवासीगण ग्राम- गनेशपुर, थाना शोहरतगढ़ जनपद-सिद्धार्थनगर ।
***********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। का0 धर्मेन्द्र गौड़, थाना शोहरतगढ़,म0का0 साधना यादव, थाना शोहरतगढ़,म0का0 अनुपम, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।