दिनांक 10.12.2020 थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
अपहृता की बारामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी
*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सिद्धार्थनगर कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 09 दिसम्बर 2020 को थाना हाजा पर वादी श्री मनगांठू गुप्ता पुत्र फेरई सा0 भड़रिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर के लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 161/2020 धारा 363,366 आईपीसी बनाम जहीर अहमद पुत्र वकील साकिन भड़रिया थाना भवानगंज जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्घ पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त व अपहृता की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में गठित गिरफ्तारी टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जहीर अहमद पुत्र वकील साकिन भड़रिया थाना भवानगंज जनपद सिद्धार्थनगर जो अपहृता / पीड़िता को साथ लेकर वाहर जाने की फिराक में भड़रिया उतरौला बार्डर के पास वाहन का इन्तजार कर रहा था को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त जहीर अहमद गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को बरामद करके डाक्टरी परीक्षण हेतु महिला आरक्षी के साथ जिला अस्पताल भेजा गया । अभियुक्त जहीर अहमद को आवश्यक कार्यवाही के पश्चात जेल जाने हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तारी का स्थान –*
भड़रिया उतरौला बार्डर के पास
गिरफ्तारी का दिनाँक व समय – 10.12.2020 समय 09.15 बजे ।
*अभियुक्त का नाम –*
जहीर अहमद पुत्र वकील सा0 भडरिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
*अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1-एसएचओ रवीन्द्र कुमार सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
2- उ0नि0 अर्जुन सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।
3- का0 प्रेम सागर चौधरी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।
4- म0आ0 सुमन मौर्या थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)