अभिनव इंटर कॉलेज में ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित
न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो विश्वामित्र मिश्र
Dinank-17/09/2021
महराजगंज जिले के अभिनव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदितपुर के तत्वधान में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया । बताते चलें कि फरेन्दा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा भगवत नगर परसिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू गुप्ता उर्फ नीरज बैकुण्ठपुर ग्राम प्रधान उपेंद्र सहानी फरेंदा बुजुर्ग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुकान्त विश्वकर्मा व उदितपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज जायसवाल एवं अन्य ग्राम प्रधानों को उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपेश्वर प्रसाद चौबे व मैनेजर शेष नारायण समेत समिति के उपस्थित लोगों द्वारा उक्त ग्राम प्रधानों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात मैनेजर शेष नारायण कहां कि कामकाज को लेकर ग्राम प्रधान अपने दायित्वों को पूरा करते हुए सक्रिय रहते हैं। और अपना भागीदारी निभा रहे हैं प्रधानाचार्य गोपेश्वर प्रसाद चौबे ने कहा गांव के विकास को लेकर सर्वप्रथम ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका होती है तभी गांव की विकास कि नए आयाम लिखी जाती है । इस दौरान वरिष्ठ लिपिक भास्कर कुमार कन्नौजिया सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।