Mon. Jan 6th, 2025

अयोध्या गैंगरेप केस के आरोपी पर मायावती ने ट्वीट कर सपा पर उठाए सवाल अपने कार्यकाल में कितना डीएनए करवाया है

blank

यूपी-अयोध्या-03 अगस्त 2024

अयोध्या गैंगरेप केस के आरोपी पर मायावती ने ट्वीट कर सपा पर उठाए सवाल अपने कार्यकाल में कितना डीएनए करवाया है

भाजपा सरकार द्वारा की जा जारी कार्यवाही का मायावती ने ट्वीट कर कहा महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बेहतर कदम.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर पोस्ट किया है कि……यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये !!! इसे क्या समझा जाए…..जबकि समाजवादी पार्टी को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।

मायावती ने कहा कि यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दु:खद व चिन्तित करने वाली है। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठा रही है इसमें अपराधी को बचाने के लिए सपा को किसी एक मजहब की राजनीति नहीं करना चाहिए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *