ब्रेकिंग न्यूज़/अयोध्या
दिनाँक-28-07-020
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का श्रेय प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए।और मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।
उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष और बड़े सौभाग्य से यह समय आया है जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए हजारों लोगों ने संघर्ष किया। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और अब करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
उप मुख्यमंत्री ने कारसेवकपुरम में साधु-संतों से मुलाकात की। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल- दास से मिलकर उन्हें मंदिर निर्माण के लिए अपनी तरफ से एक लाख 51 हजार रुपये का चेक दिया। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी व बच्चों की तरफ से दो लाख 51 हजार व अपने माता-पिता की तरफ से भी एक लाख 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उपस्थितअफसरों व साधु संतों के साथ पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की चर्चा किये। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब लंबे समय और कड़े संघर्षों के बाद राम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मौके पर सभी लोग पांच अगस्त को घरो में मंदिरों में दीप जलाकर दीवाली मनाएं।
500 साल बाद कुश की भूमिका में होंगे पीएम मोदी’ उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या