Thu. Feb 6th, 2025

अर्थ संवर्त फाउन्उेशन ने जिला प्रशासन को दिया 30 आक्सीजन कंसंट्रेटर व 30 फ्लोमीटर…

सिद्धार्थनगर 04 जुलाई 2021

अर्थ संवर्त फाउन्उेश ने जिला प्रशासन को दिया 30 आक्सीजन कंसंट्रेटर व 30 फ्लोमीटर…

अर्थ संवर्त फाउन्उेशन ने अपने साझेदार क्रिप्टोरिलीफ, आईकैट फाउन्डेशन , कोविड इंडिया कैंपेन द्वारा मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह एवं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी,सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी की उपस्थिति में जिला प्रशासन को 30 आक्सीजन कंसंट्रेटर व 30 फ्लोमीटर दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि इस सहयोग से जनपद वासियों को कोविड-19 महामारी से बचाने हेतु क्षमता बढ़ेगी।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post