Sun. Mar 30th, 2025

अलीगढ़ के गंगनहर में डूब रहे व्यक्ति की दरोगा आशीष कुमार ने बचाई जान…अपर मुख्य सचिव,गृह ने सराहनीय कार्य पर उपनिरीक्षक आशीष कुमार को दिया 50 हजार का पुरस्कार

पत्र सूचना शाखा :-
(मीडिया सेल, गृह विभाग)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,उ0प्र0

अलीगढ़ के गंगनहर में डूब रहे व्यक्ति की दरोगा आशीष कुमार ने बचाई जान…अपर मुख्य सचिव,गृह ने सराहनीय कार्य पर उपनिरीक्षक आशीष कुमार को दिया 50 हजार का पुरस्कार

लखनऊः 21 जून, 2021

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ के थाना दादों में तैनात उप निरीक्षक, आशीष कुमार द्वारा गंगनहर में डूब रहे व्यक्ति की बिना देरी के छंलाग लगाकर जान बचाने का साहसिक कार्य किया गया। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सराहनीय एवं साहसिक कार्य को अंजाम देने वाले उप निरीक्षक,आशीष कुमार के उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार की ओर से 50 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि विगत 20 जून को उप निरीक्षक, श्री आशीष कुमार की ड्यिूटी गंगनहर साॅकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी।
पन्नालाल पुत्र तेज सिंह यादव, निवासी ग्राम हारूनपुर खुर्द थाना दादों, अलीगढ़, नहर की पटरी पर खड़ा था, अचानक समय करीब 1.30 बजे गंगनहर में गिर गया, जिसे देख कर आस-पास के लोग चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर वहाॅ डियूटी पर तैनात उ0नि0 आशीष कुमार उसे बचाने के लिए बिना देरी किये गंगनहर में कूद गये। डूबने वाले को गंगनहर से बाहर निकाल लिया, जिसे सकुशल घर पहुॅचाया गया।
——–
सम्पर्क-ः सूचनाधिकारी, दिनेश कुमार सिंह

Related Post