सिद्धार्थनगर/दिनाँक-06-12-2020
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत काॅमन सर्विस सेन्टर का शिलान्यास/भूमि पूजन जनप्रतिनिधि-गण की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ सम्पन्न
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद- सिद्धार्थनगर के ग्राम-मुड़िला (कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला पुस्तकालय के मध्य) में स्वीकृत काॅमन सर्विस सेन्टर का शिलान्यास/भूमि पूजन जगदम्बिका पाल,सांसद, संसदीय क्षेत्र-डुमरियागंज एवं श्याम धनी राही, विधायक, विधान सभा क्षेत्र-कपिलवस्तु की गरिमामयी उपस्थिति में आज दिनांक 06 दिसम्बर, 2020 को मध्यान्ह 12ः00 बजे हुआ।
उक्त शिलान्यास/भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सांसद जी द्वारा बताया गया कि उक्त काॅमन सर्विस सेन्टर की लागत रु0 1.40 लाख है। उक्त काॅमन सर्विस सेन्टर शीघ्र ही पूर्ण कराकर उसे जनापयोगी बनाया जायेगा, जिससे आम जनमानस को ई-सूचना प्रणाली का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके।
उक्त काॅमन सर्विस सेन्टर की स्थापना हो जाने से आम जनमानस को आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिचार्ज, बीमा, डिजि-पे, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंक एवं मनोरंजन इत्यादि से सम्बन्धित समस्त योजनाओं को सरकार द्वारा सस्ती दर पर लोगो को मिलनी प्रारम्भ होनी जायेगी।
विधायक, कपिलवस्तु द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि उक्त काॅमन सर्विस सेन्टर की स्थापना जनपद में एक मील का पत्थर साबित होगा तथा आम जनमानस को इसका सीधा लाभ सस्ती दर पर मिलने लगेगा। नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के तहत सभी सरकार सेवा सस्ती दर पर मुहैया हो सकेगी।
उक्त शिलान्यास/भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर दीपक मीणा द्वारा बताया गया कि उक्त काॅमन सर्विस सेन्टर जनपद का पहला काॅमन सर्विस सेन्टर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कराते हुये इसे जनपयोगी बनाया जायेगा, जिससे आम जानमानस को नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के तहत सभी सरकार सेवा सस्ती दर पर मुहैया हो सके।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, ओंकार नाथ पाण्डेय, कार्यदायी संस्था-उ0प्र0 वक्फ विकास निगम लि0, लखनऊ के अवर अभियन्ता खुर्शीद आलम आदि लोगों की उपस्थिति रही।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)