Fri. Mar 28th, 2025

अवनीश अवस्थी ने किया शाहजहांपुर के मगही टोला में निर्मित कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

शाहजहांपुर/उत्तरप्रदेश
दिनाँक-28-12-3020

अवनीश अवस्थी ने किया शाहजहांपुर के मगही टोला में निर्मित कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षणblank blank blank blank

जिला शाहजहांपुर का सरकारी प्रशासन मौके पर रहे मौजूद, जिसमें जिला मुख्य विकाशअधिकारी सीडीओ, नगर आयुक्त सिटी मजिस्ट्रेट आदि सारे प्रशासनिक अमला रहा मौजूद।

प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन अवनीश अवस्थी के द्वारा आज हुआ मगही टोला में निर्मित कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के मंडल अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य एडवोकेट राजीव कुमार अरोड़ा रहे साथ में मौजूद।

कान्हा गौशाला शाहजहांपुर की एक-एक व्यवस्था को बारीकी से अवलोकन किया प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा।

प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कान्हा गौशाला शाहजहांपुर में व्यवस्थाओं को उचित पाया गया एवं सारा रिकॉर्ड नोट करके मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही गई।

(शाहजहांपुर से अधिवक्ता राजीव कुमार अरोड़ा की रिपोर्ट/राष्ट्रीय गौरक्षक दल उत्तरप्रदेश मीडिया प्रभारी विजयकुमारमिश्रा)

Related Post