Fri. Mar 28th, 2025

अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

ब्रर्किंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक- 02.09.2020

अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

(प्रो-सेल सिद्धार्थनगर के प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त)

विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व धर्मेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन तथा तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना ढेबरूआ के कुशल नेतृत्व मे उप-निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य, प्रभारी चौकी कठेला द्वारा हमराह पुलिस बल के सहयोग से दिनांक 02.09.2020 को एक अभियुक्त को कठेला कोठी में गोपीनाथ स्मृतिद्वार के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ । इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर के उसे न्यायालय रवाना किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1- गोलू उर्फ विनोद विश्वकर्मा पुत्र भारत विश्वकर्मा निवासी कठेला कोठी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

*बरामदगी-*
एक अदद तमंचा व एक कारतूस 315 बोर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1. उप-निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य, प्रभारी चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. हे.का. रविंद्र नाथ यादव,चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. हे.का. दीनानाथ यादव, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. का. राम अवधेश, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
5. का. वीर बहादुर यादव, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
6. का. अर्जुन यादव, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post