सिद्धार्थनगर/दिनांक 07.11.2020
अवैध तस्करी के रोकथाम के क्रम में दो व्यक्तियो के कब्जे से पिकअप पर लदे 40 कुण्टल अवैध विदेशी मटर किया गया बरामद
*रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07.11.2020 को थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे व स्वाट टीम प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय मय टीम के साथ थानाक्षेत्र में अवैध तस्करी के रोकथाम के क्रम में दो व्यक्तियो के कब्जे से 50-50 किग्रा0 की कुल 80 बोरी में कुल 40 कुण्टल अवैध विदेशी मटर कीमत करीब 250000/- रु0 मय वाहन छोटा पिकप नं0 UP55T9947 बरामद कर कस्टम कार्यालय ककरहवा रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01.राजेन्द्र गुप्ता पुत्र सन्त गुप्ता सा0 महुआ थाना उसका जनपद सिद्धार्थनगर
02.इबरार अहमद पुत्र चाँदभाई सा0 परती मोहल्ला उसका बाजार थाना उसका जनपद सिद्धार्थनगर
*बरामद माल का विवरण-*
50-50 किग्रा की कुल 80 बोरी में कुल 40 कुण्टल अवैध विदेशी मटर कीमती करीब 250000/- रु0 मय वाहन छोटा पिकप नं0 UP55T9947
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
01. जयप्रकाश दूबे थानाध्यक्ष थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. उ0नि0 शिव नारायण सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. का0 सुशील कुमार राय थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
05. का0राकेश यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
06. का0 दिनेश चन्द यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
07. का0 अवनीश कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
08. का0 पवन कुमार तिवरी स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
09. का0 अखिलेश यादव स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10. का0 मृत्युंजय कुशवाहा स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)