ब्रेकिंग न्यूज़/PRO-सेल-सिद्धार्थनगर–दिनांक 12.08.2020
अवैध मार्फिन बरामद,अभियुक्त गिरफ्तार
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के नेतृत्व में दिनांक 11.08.2020 को मुखबिरी सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल के गौरव कुमार, सहायक सेनानायक (SSB) तथा उनकी टीम और ढेबरूआ पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति को लगभग 18 ग्राम मार्फिन के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना ढेबरूआ पर मु.अ.सं. संख्या: 213/2020 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्याय़ालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त: –
1. वारिश अली पुत्र हसन रजा निवासी परसा देवाईचपार थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
बरामदगी:-
1- 18 ग्राम मार्फिन ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम विवरण:-
1. गौरव कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट एसएसबी बीओपी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर तथा एसएसबी का हमराह पुलिस बल।
2. उपनिरीक्षक शिवदास गौतम, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर मय हमराह पुलिस बल ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट—)