Sun. Apr 20th, 2025

अवैध शराब के निर्माण/बिक्री व तस्करी के दृष्टिगत कार्यवाही करते हुए दो अभियोग पंजीकृत

दिनांक 21.11.2020/थाना त्रिलोकपुर जनपद-सिद्धार्थनगर

अवैध शराब के निर्माण/बिक्री व तस्करी के दृष्टिगत कार्यवाही करते हुए दो अभियोग पंजीकृतblank blank blank

रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “ अवैध शराब की बिक्री/तस्करी की रोकथाम ” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व माया राम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण/निर्देशन में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा चिताही,पेडरियाजीत,सिसई,देवियापुर,दलपतपुर,वेलवा,विजौरा में स्थित सरकारी ठेके की अंग्रेजी/देशी/वियर की दुकानों को गहनता से चेक किया गया तथा चेकिंग में अवैध रुप से शराब लेकर बिक्री करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 229/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 व मु0अ0सं0 230/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471