सिद्धार्थनगर/दिनांक 22-11-2020
अवैध शराब के निर्माण व बिक्री को रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम ने निम्न दुकानों का किया निरीक्षण

अवैध शराब के निर्माण व बिक्री को रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दूसरे दिन आज दिनांक 22 नवंबर 2020 को जिला अधिकारी महोदय सिद्धार्थ नगर द्वारा गठित संयुक्त टीम जिसमें उपजिलाधिकारी इटवा, क्षेत्राधिकारी इटवा, और आबकारी निरीक्षक इटवा द्वारा थाना अंतर्गत इटवा, मिश्रौलिया, और गोल्हौरा स्थित निम्न दुकानों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान दुकानों पर स्थित शराब का सरकारी स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया बोतलों को आबकारी एप से स्कैन किया गया इसके अतिरिक्त विक्रेता और लाइसेंस धारी को सख्त हिदायत दी गई कि किसी प्रकार की कोई अनियमितता या मिलावट की जानकारी होने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी । विक्रेता और दुकानदारों को दुकान को नियमानुसार संचालित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अवैध कच्ची शराब बनाने संदिग्ध स्थलों कनकटी बिचाऊपुर सनौली नान कार आदि गांव में छापेमारी की गई । दबिश की सूचना पाते ही अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने वाले फरार हो गए । छापेमारी में बरामद की गई महुआ लहन आदि मौके पर नष्ट किया गया ।निरीक्षण और छापेमारी के दौरान गठित टीम के अतिरिक्त थाना प्रभारी इटवा थाना प्रभारी गोल्हौरा ,थाना प्रभारी मिश्रौलिया के साथ आबकारी और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)