Mon. Apr 21st, 2025

अवैध शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह का हुआ भण्डाफोड़,04 अभियुक्त गिरफ्तार व भारी मात्रा ढक्कन,क्यू-आर कोड ,उपकरण बरामद

blank blankसिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 20.11.2020

अवैध शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह का हुआ भण्डाफोड़,04 अभियुक्त गिरफ्तार व भारी मात्रा ढक्कन,क्यू-आर कोड ,उपकरण बरामद

रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अवैध शराब के बिक्रय के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर व अरुण चन्द, क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन में दिनाँक-19.11.2020 को शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बांसी मय हमराह व धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया, आबकारी निरीक्षक बांसी मय हमराह के संयुक्त टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को सरकारी देशी शराब की दुकान मंगल बाजार व बांसी नम्बर-1 की दुकान में शराब अपमिश्रित कर व अवैध सामग्री का प्रयोग कर शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से निम्न अवैध सामग्री बरामदकर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया । अभियुक्त द्वारा गहराई से पूछताछ करने पर जनपद के कई स्थानों पर अन्य जनपदों मे उक्त ढक्कन व रैपरों(क्यू-आर कोड) की बिक्री करना बताया गया जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त (सेल्समैनों) द्वारा बताया गया कि विशेष प्रकार के उपकरणों से ढक्कन खोलकर शऱाब निकालकर पानी भरकर निकले शराब को दूसरे बोतल में रखकर नकली ढक्कन व क्यू-आऱ कोड लगाकर हम लोग अपनी दुकानों पर विक्रय करते हैं । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना बांसी पर मु0अ0सं0 357/2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण से गहराई से पूछताछ करने पर कई अन्य अहम जानकारियाँ प्राप्त हुई है जिन्हे तस्दीक कर अग्रिम कायवाही की जाएगी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
01. बलराम जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल निवासी देवियापुर नरकटहा थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. प्रमोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मुंडेरा बाजार थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर ।
03. फतेहबहादुर पुत्र रामप्रीत निवासी ग्राम उबाबार थाना सहजनवा गोरखपुर।
04. कृष्ण कुमार (वैश्य) पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम जयराजपुर थाना टेंडियावा जनपद हरदोई ।

*बरामदगी का विवरण*
01. बन्टी- बबली अवैध शराब-720 शीशी।
02. नकली क्यू-आऱ कोड 6977 अदद।
03. बन्टी बबली शराब की बोतल का नकली ढक्कन-6204 अदद।
04. मैकडॉवल शराब की बोतल का नकली ढक्कन–2042 अदद।
05. ए0टी0एम0 कार्ड- 01।
06. बोतल खोलने व बन्द करने में प्रयुक्त उपकरण -04 अदद ।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्तगणों द्वारा सरकारी देशी शराब एवं अग्रेजी शराब का डुप्लीकेट ढक्कन व डुप्लीकेट क्यू-आर कोड लाकर विblankशेष प्रकार के उपकरणों से शऱाब की बोतलों खोलकर उसमें जल अपमिश्रित कर नकली ढक्कन एवं क्यू-आर कोड (रैपर) बदलकर नकली शराब बनाना व बेचकर लाभ कमाना।

*उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-*
1. शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली- बाँसी, जनपद- सिद्धार्थनगर ।
2. धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया आबकारी निरीक्षक बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर ।
3. उ0नि0 जीवन त्रिपाठी थाना कोतवाली बाँसी, जनपद सिद्धार्थनगर।
4. उ0नि0 शशांक कुमार सिंह, थाना कोतवाली बाँसी, जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. हे0का0 फूलचन्द मौर्या , थाना कोतवाली बाँसी, जनपद सिद्धार्थनगर।
7. का0 जितेन्द्र यादवथाना कोतवाली बाँसी, जनपद सिद्धार्थनगर ।
8. का0 रमेश यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
9. का0 दिलीप कुमार द्विवेदी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
10. का0 श्यामसुन्दर मौर्या थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
11. का0 आबकारी वीरेन्द्र कुमार बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
12. का0 आबकारी समसे आलम बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

नोट-उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा नगद पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471