Fri. Mar 28th, 2025

असम सरकार बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली छात्राओं को प्रज्ञान प्रसार भारती योजना के तहत देगी।स्कूटी,शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

ब्रेकिंग न्यूज़/असम
दिनाँक-20-08-020

असम सरकार बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली छात्राओं को प्रज्ञान प्रसार भारती योजना के तहत देगी।स्कूटी,शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमाblank

असम सरकार बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली छात्राओं को स्कूटी देगी। सरकार ने 12 वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली छात्राओं को 22,000 स्कूटी वितरित करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को सूबे के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी। उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली छात्राओं को प्रज्ञान प्रसार *भारती योजना के तहत स्कूटी दी जाएगी।*

इसके अलावा, राज्य सरकार ने राज्य बोर्ड के छात्रों के लिए सरकारी कॉलेजों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का भी निर्णय लिया है। बारहवीं में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से दी जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए आवेदन करना होगा। सरकार ने प्रति  स्कूटी का बजट 50 हजार रुपये से लेकर 55 हजार रुपये के बीच निर्धारित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहनों का वितरण 15 अक्टूबर 2020 तक पूरा हो जाएगा।  बता दें कि लाभार्थी अपने वाहनों को तीन साल से पहले नहीं बेच पाएंगे।
सरकार ने सरकारी कॉलेजों की बैठने की क्षमता को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का भी फैसला किया है। ये सीटें राज्य बोर्ड के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। गौरतलब है कि असम बोर्ड ने 12 वीं के परिणाम 25 जून को घोषित किए थे। इस साल बारहवीं कक्षा में 78.28 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।

(न्यूज़ 17 इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट—)

Related Post