दिनाँकः 29.05.2021
अ0पु0अ0 सिद्धार्थनगर द्वारा शोहरतगढ़ सर्किल के समस्त थानों के पास लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा शोहरतगढ़ सर्किल के समस्त थानों के विवेचना अधिकारियों के पास लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आज दिनांक 29-05-2021 को थाना शोहरतगढ़ पर श्री सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर द्वारा शोहरतगढ़ सर्किल के थाना ढेबरूआ, शोहरतगढ़, व चिल्हिया थानों के विवेचना अधिकारियों के पास लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई l लंबित विवेचनाओं/प्रार्थना-पत्रों को 15 दिवस में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए l सर्किल के चिन्हित 05 माफियाओं के विरुद्ध गुंडा/गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने व उनकी अर्जित अवैध संपत्ति को कुर्की किए जाने की कार्यवाही किए जाने एवं सर्किल के चिन्हित 13 व्यक्ति जिन्होंने पंचायत चुनाव में पाबंद होने के बाद पुनः अपराध किया है उनसे धनराशि की वसूली की कार्यवाही एक माह में किए जाने भी निर्देश दिए गए। इसके पूर्व थाना शोहरतगढ़ परिसर की साफ-सफाई, बैरक, भोजनालय आदि को चेक करके और अधिक साफ सफाई रखने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।