Fri. Jan 31st, 2025

अ0.भा0.रा0.स्नातक संघ पूरे उत्तर प्रदेश दो करोड़ दीपक वितरण कर हर घर को रोशन करने का लक्ष्य…अरुण कुमार प्रजापति

अ0.भा0.रा0.स्नातक संघ पूरे उत्तर प्रदेश दो करोड़ दीपक वितरण कर हर घर को रोशन करने का लक्ष्य…अरुण कुमार प्रजापति

अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ की तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश में 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दीप वितरण कार्यक्रम पखवाड़ा चलाया जा रहा है l इस कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ में 18 अक्टूबर को प्रदेश महामंत्री और इस कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक डॉ0 अरुण कुमार प्रजापति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पांडे को दीप वितरण कर शुभारंभ किया,

उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर दीप वितरण कार्यक्रम का आयोजन चलाया जा रहा है, जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ का उद्देश्य है कि पूरे प्रदेश में 2 नवंबर तक दो करोड़ दीपक का वितरण करेंगे और हर परिवार,हर घर दीप जलाएं अभियान चला रहे हैं l

उक्त जानकारी दीप वितरण अभियान के उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक डॉ0 अरुण कुमार प्रजापति ने दी, उसी क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में भी दीप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l सिद्धार्थनगर में इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग के रूप में राजन उपाध्याय,राणा प्रताप सिंह,अपूर्व श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, सिद्धार्थ गौतम आदि तमाम लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

जनपद सिद्धार्थनगर में विगत 18 अक्टूबर से ही विभिन्न स्थानों पर दीप वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है जनपद के सभी संभ्रांत व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दीप वितरण किया जा रहा है ,उसी के क्रम में दीप वितरण कार्यक्रम जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हनुमान गढ़ी मंदिर, अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम इत्यादि स्थानों पर किया जा चुका है! आने वाले 2 नवंबर तक इस पूरे जनपद में अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ एक लाख दीपक वितरण करने का लक्ष्य रखा है l उसी के क्रम में 2 नवंबर को सिद्धार्थ तिराहे पर देव वितरण अभियान बृहद रूप से किया जाएगा l आप सभी लोग 2 नवंबर को सिद्धार्थ तिराहे पर 4:00 बजे पहुंचे और दीप वितरण अभियान के साक्षी बने अपने घर घर दीपक जलाएं दिवाली में अपने अपने घरों को रोशन करे।

Related Post