सिद्धार्थनगर/पीआरओ सेल
दिनांक 12.07.2020
आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर पुलिस सम्बन्धी जनशिकायतों के निस्तारण में सम्पूर्ण प्रदेश की मासिक रैकिंग में जून माह में सिद्धार्थनगर पुलिस को प्रथम स्थान हुआ प्राप्त
आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण पर जनपद सिद्धार्थनगर को सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये है कि थाने पर उपस्थित पीड़ित/शिकायतकर्ता के साथ अच्छा तालमेल एवं उनके साथ अच्छे से व्यवहार कर गुंण-दोष के आधार पर उभय पक्ष के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करें । गौरतलब है कि जनशिकायतों का निस्तारण आनलाइन किया जाता है । पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का एक निश्चित समय दिया जाता है, जिसे उन संदर्भों को नियत समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण किया जाना अनिवार्य है । पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भों की जॉच हेतु जॉचकर्ता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण का निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक जॉच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जाता है उल्लेखनीय है कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण में माह-जूनकी मासिक रैकिंग में जनपद सिद्धार्थनगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । श्री मायाराम वर्माअपर पुलिस अधीक्षक (नोडल / पर्यवेक्षण अधिकारी) द्वारा बताया गया कि जनपद में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शासन एवं पुलिस अधिकारियों के स्तर से प्राप्त समस्त संदर्भों का गहराई एवं निष्पक्ष जॉच हेतु निरन्तर देखा जाता है । पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की जॉच आख्या प्राप्त होने पर जॉच आख्याओं का गहनता से परीक्षण किया जाता है । जॉच पुष्टि कारक न होने पर उक्त संदर्भ को पुनः जॉच के लिए सम्बन्घित अधिकारी को कड़े निर्देश के साथ वापस कर दी जाती है। आई0जी0आर0एस0प्रभारी एवं कर्मचारीगण को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । विगत वर्ष 2019 में भी जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस विभाग द्वारा आईजीआरएस रैंकिग में कई बार सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया था ।
*नियुक्त कर्मचारीगण–*
1- उ0नि0 मनोज कुमार सिंह (प्रभारी आई0जी0आर0एस0 शाखा)
2- का0 कृष्णमोहन मिश्रा (आई0जी0आर0एस0 शाखा)
3- का0 प्रिंस कुमार सिंह (आई0जी0आर0एस0 शाखा)
4- का0 नागेन्द्र सिंह (आई0जी0आर0एस0 शाखा)