Fri. Jan 31st, 2025

आगामी त्योहारों के संबंध में जनता से किया सीधा संवाद

सिद्धार्थनगर-दिनांक 01.10.2020

आगामी त्योहारों के संबंध में जनता से किया सीधा संवादblank

रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिये गये निर्देश कि ” संवेदनशील स्थानों पर हो बैठक ” के क्रम में आज दिनांक 01.10.2020 को थाना त्रिलोकपुर के मछली गांव (रोहांव बुजुर्ग) चौराहे पर गांव के अगल बगल के तमाम लोगों की मौजूदगी में उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज द्वारा आगामी त्यौहार चेहल्लुम / दुर्गा पूजा के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गयी तथा लोगों से आगामी त्यौहार को न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपने अपने घरों में मनाये जाने हेतु अपील की गयी । आयोजित मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा , उ0नि0 रमाकान्त सरोज, हे0का0 शोभनाथ यादव, का0 पप्पू गुप्ता , का0 गजानन्द पाण्डेय आदि लोग मौजूद है ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post