Fri. Jan 31st, 2025

आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमिटी की मीटिंग हुई संपन्न

सिद्धार्थनगर-03-10-020

आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमिटी की मीटिंग हुई संपन्नblank

जनपद सिद्धार्थनगर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में आगामी त्यौहार दुर्गापूजा / चेहल्लुम आदि के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गयी तथा लोगों से आगामी त्यौहार को न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपने अपने घरों में मनाये जाने हेतु अपील की गयी ।मीटिंग में अधि0/कर्मचारीगण व हिन्दू, मुस्लिम सम्प्रदाय के धर्मगुरु, डिजिटल वालण्टियर के सदस्यगण, S-10 के सदस्यगण, सम्मानित पत्रकार बन्धु , दुर्गा पूजा कमेटी के संस्थापकगण, ग्राम प्रधान व जनता के सम्मानित लोग मौजूद रहे ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post