ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-21 अगस्त 2020
आगामी त्यौहार को सकुशल करवाने हेतु सीडीओ पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में पीस कमिटी बैठक हुई संपन्न
कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत मोहर्रम/गणेश चतुर्थी का त्यौहार शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पीस कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के प्रारम्भ में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने जनपद के समस्त थानाध्यक्षों से मोहर्रम/गणेश चतुर्थी के त्यौहार के संबध में की तैयारियों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों/समस्त थानाध्यक्षों निर्देश दिया कि मोहर्रम/गणेश चतुर्थी का त्योहार शासन की गाइडलाइन के अनुसार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण करा ले। कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नही होना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने समस्त अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि शहरी/क्षेत्रों की साफ-सफाई/पेयजल व्यवस्था सुनिष्चित करेंगें। मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग ने कहा कि किसी भी पाण्डाल में न मूर्तिया बनायी जायेंगी और न ही स्थापित किये जायेंगेे। मुस्लिम समुदाय के लोग भी न ताजिया बनायेंगे और न ही उसे बैठायेंगे। किसी प्रकार का जुलूस व भीड़ भाड़ इकट्ठा नही किया जायेगा। सभी लोग मोहर्रम/गणेश चतुर्थी का त्यौहार घर पर ही मनायें। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत व्यवस्था हेतु लाइनमैन/कर्मचारी की थानेवार ड्यिूटी लगादी जाये जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश कि शोसल मीडिया पर भी निगरानी करेंगे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ उमेशचन्द्र निगम, बांसी, इटवा विकास कश्यप, डुमरियागंज, शोहरतगढ़ अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार, अधि0अभि0 जल निगम पवन कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, तथा समस्त थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र——-)