ब्रेकिंग अपडेट/मौसम विभाग
दिनाक-07-08-020
आगामी पांच दिनों में 08 अगस्त से 12 अगस्त तक हल्की वर्षा का अनुमान
*मौसम और कृषि परामर्श सेवा* *कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना, सिद्धार्थ नगर*
*भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली*
*Issued On: 07-08-2020- (Valid Till 08:30 IST of the next 5 days)*
*पूर्वानुमान*:-
आगामी पांच दिनों में 08 अगस्त से अगस्त 12 तक हल्की वर्षा का अनुमान है।
इन 5 दिनों में कुल 4 से 20 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 31-36 और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है।
आसमान मध्यम से भारी बादल छाए रहने के आसार हैं।
अधिकतर पूर्वी हवा औसत 08-15 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है।
*सूर्य प्रकाश सिंह*कृषि मौसम विशेषज्ञ अर्जुन सिंह यादव*
*मौसम प्रेक्षक केवीके सोहना सिद्धार्थ नगर*
*SMS Advisory*-
धान की रोपाई के 25 -30 दिन बाद, अधिक उपज वाली प्रजातियों में प्रति हेक्टेयर 30 किग्रा नाइट्रोजन तथा सुगन्धित प्रजातियों में प्रति हेक्टेयर 15 किग्रा नाइट्रोजन की टॉप ड्रेसिंग कर दे।
*Agronomy (crop) Advisory*-
धान के तना छेदक कीट की रोकथाम के लिए प्रति हेक्टेयर 20 किग्रा कार्बोफ्यूरान दवा, खेत में 4.5 सेमी पानी होने पर प्रयोग करें अथवा क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी. 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 600 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए
*Notice*-
यह कृषि मौसम सलाह भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के नियमों के अनुसार मौसम और कृषि के विभिन्न विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों द्वारा हर मंगलवार और शुक्रवार को जारी की जाती है।
*Horticulture Advisory*-
1-बैगन व टमाटर – की पौध जुलाई अन्त में अगर नहीं लगाई तो अगस्त में रोपाई कर दें ।
2- केले में पनामा विल्ट के रोकथाम के लिए बैविस्टीन के 1.5 मि. ग्राम प्रति लीटर पानी के घोल से पौधों के चारों तरफ की मिट्टी को 20 दिन के अंतराल से दो बार छिड़काव कर देना चाहिए
(सुचना विभाग के प्रेस विज्ञप्ति ……….)
(News 17 india chief editor Vijay kumar mishra की रिपोर्ट———-)