थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 21/01/2022
आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना मोहाना जयप्रकाश दुबे के नेतृत्व में संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया गया एरिया डोमिनेशन.
डॉoयशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में,सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में,प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर व प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में जयप्रकाश दुबे थानाध्यक्ष थाना मोहाना के नेतृत्व में थाना मोहाना की समस्त पुलिस बल व एसएसबी के जवानों के साथ आज दिनांक 21.01.2022 क़ो बिधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत आचार संहिता नियमो का पालन कराते हुये ककरहवा, चैनपुर, भगवानपुर, दूल्हा खुर्द,एवम अन्य संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन किया गया।