Sat. Mar 15th, 2025

आचार संहिता उलंघन में तत्काल कार्यवाही करते हुए 05 नामजद व 35 अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

पीआरओ सेल/ दिनांक 09-04-2021
थाना इटवा, जनपद सि0नगर

आचार संहिता उलंघन में तत्काल कार्यवाही करते हुए 05 नामजद व 35 अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

आज दिनांक 09.04.2021 को थाना इटवा पर आदेशानुसार श्रीमान् *पुलिस अधीक्षक महोदय सि0नगर,राम अभिलाष त्रिपाठी* तथा श्रीमान् *अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सुरेशचन्द रावत* के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा रमेशचन्द्र पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में थाना स्थानीय इटवा के उ0 नि0 मोतीलाल, हे0का0 नागेन्द्र गौड़, का0 देवेश कुमार सिंह आगामी चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर थे, कि सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ दुफेडिया में जनसभा कर चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस सूचना पर उ0नि0 मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो देखा कि इजहार अहमद, हजी मो0 मुकीम (पूर्व सांसद डुमरियागंज), जावेद मुकीम, सच्चिदानंद पाण्डेय, अब्दुल कलाम (एडवोकेट) व अन्य लगभग 30 – 35 समर्थकों के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हुए हाथ के पंजे के निशान का पोस्टर आदि लगाकर जनसभा कर रहे थे । जो कि आचार संहिता की धारा 144 सीआरपीसी का उलंघन था । अतः थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 74/21 धारा 188/171-H IPC दिनांक घटना 09.04.2021 समय 17.30 बजे दिनांक सूचना 09.04.2021 समय 20.30 बजे घटना स्थल वहद ग्राम दूफेडिया बफसला 05 किमी उत्तर – पूर्व वादी उ0 नि0 श्री मोतीलाल थाना इटवा बनाम 01.इजहार अहमद, 02.हजी मो0 मुकीम (पूर्व सांसद डुमरियागंज), 03.जावेद मुकीम, 05. सच्चिदानंद पाण्डेय, 05.अब्दुल कलाम (एडवोकेट) व 30 – 35 अन्य पंजीकृत कर अफसर बाला को अवगत कराया गया तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464