Thu. Feb 6th, 2025

“आजादी का अमृत महोत्सव”  के अन्तर्गत  “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक…

सिद्धार्थनगर 27 जुलाई 2022

“आजादी का अमृत महोत्सव”  के अन्तर्गत  “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक…

सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सभी कार्यक्रमों में सभी लोग सम्मिलित हो। जिलाधिकारी ने अध्यापको को निेर्दश दिया कि सभी लोग अपने विद्यालय के छात्रों को प्रेरित करे कि सभी लोग अपने घरो पर तिरंगा झंडा फहराये तथा उसका फोटोग्राफ लेकर पोर्टल पर अपलोड करे। ग्राम प्रधान के माध्यम से गांव में सभी लोगो में झण्डा वितरण कराया जायेगा। प्लास्टिक के झण्डे प्रतिबन्धित है इसका प्रयोग न करे। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी लोगो के घरो पर कार्यालयों व अन्य भवनो पर झण्डा फहराया जायेगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोग सहयोग करे।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित थे।

Related Post