पीपीगंज गोरखपुर दिनाँक 26 जुलाई 2022
आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई..
गुरू गोरखनाथ विद्यापीठ,भरोहिया पीपीगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज दिनांक 26 जुलाई 2022 को कारगिल विजय दिवस मनाया गया और कारगिल के युद्ध में देश पर पर अपने प्राण न्यौछावर करने वालों को अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।
प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के उपरान्त उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे ने सभी अमर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की और कहा कि कारगिल के युद्ध में लगभग 30 शहीद ऐसे थे जिन्होने अपने जीवन के 30 बसंत भी नही देखे थे। देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनको याद कर रहा है। शिक्षक संदीप कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय क्षेत्र कारगिल की ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था लेकिन भारत के जबांज सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया। भारतीय सेना ने ‘‘ऑपरेशन विजय‘‘ को अंजाम देते हुए के टाइगर हिल और अन्य चैकियों पर कब्जा कर लिया। हमारे जवानों के लिए ये जंग आसान नहीं रही होगी। लद्दाख के कारगिल के ऊंची पहाड़ियों पर पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर लिए थे।
भारत की सरजमीं पर कब्जा जमाए पाकिस्तान के सैनिकों से भारत माता के वीर सपूतों ने अपनी जमीन को मुक्त कराने के लिए 60 दिनों से अधिक समय तक युद्ध लड़ा। जिसमे इस युद्ध में हमारे देश के लगभग 527 से अधिक वीर योद्धा शहीद हुए, एवं 1300 से ज्यादा सैनिक घायल हुए।