लखनऊ-25/08/2021
आज उत्तरप्रदेश में निवेश आ रहा है,रोजगार सृजन हो रहा है..राकेश त्रिपाठी प्रदेश प्रवक्ता..
उत्तरप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बदलते हुए उत्तरप्रदेश के बारे में एक ट्वीट कर गिनाई योगी सरकार की गिनाई उपलब्धियाँ…
News 17 india editer in chif vijay kumar mishra….
उत्तरप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बदलते हुए उत्तरप्रदेश के बारे में एक ट्वीट किया कि आज उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तमप्रदेश बनने की राह पर तेजी से विकाश के रास्ते पर अग्रसर है, आज उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथजी साढ़े चार साल के कार्यकाल ने तेजी से निवेश आ रहा है,और रोजगार का सृजन हो रहा है..
पहले जहाँ टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में “मेड इन बम्भौर” का देशी तमंचा चर्चित हुआ था, बम्भौर आजमगढ़ में है, अवैध असलहे की फैक्ट्रियों के चलते #मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज बनी/ लेकिन अब उसी उत्तरप के संडीला की वेब्ले स्कॉट रिवाल्वर, अमेठी की असाल्ट राइफल और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की चर्चा ने यूपी की पूरी तस्वीर बदल दी है।
निवेदक :- राकेश त्रिपाठी प्रदेश प्रवक्ता
उत्तरप्रदेश द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु निःशुल्क जारी……